If daughters don't save, where will daughter-in-law bring her: Vivek Verma
If daughters don't save, where will daughter-in-law bring her: Vivek Verma

बेटियां नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे: विवेक वर्मा

उधमपुर/कटडा, 30 दिसम्बर (हि.स.)। प्रमुख समाजसेवी संस्था मां वैष्णों देवी इंटरनेशनल फाऊंडेशन की ओर से आयोजित नव वर्ष के उपलक्ष्य में लगने वाले 11वें विशाल भंडारे की ज्योति प्रचंड वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी एवं माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के एडिशनल सी.ई.ओ. विवेक वर्मा ने आज बाण गंगा रोड़ स्थित काशी विश्वानाथ होटल के प्रांगण में अपने कर कमलों से की। इसकी जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि ज्योति प्रज्जवलित करने के पश्चात एडिशनल सी.ई.ओ. विवेक वर्मा कन्या पूजन किया, जिuसमें 27 कन्याओं का पूजन कर 4 दिवसीय भंडारे के दूसरे दिन का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर एडिशनल सी.ई.ओ. विवेक वर्मा ने उपस्थित भक्तजनों से निवेदन करते हुए कहा कि आज देश में लिंगानुपात इतना बिगड़ चुका है कि 1000 लड़कों के पीछे 780 लड़कियां ही रह गई हैं, जिस कारण लिंगानुपात का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी एवं माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के अडिशनल सी.ई.ओ. विवेक वर्मा ने कहा कि अगर बेटियां नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे। इसका ताजा उदाहरण यह है कि नवरात्रों में कन्या पूजन के लिए लोग दर-दर की ठोकरें खाते फिरते हैं। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि मां वैष्णों देवी इंटरनैशनल फाउंडेशन की और से बाण गंगा रोड़ स्थित काशी विश्वानाथ होटल, रेलवे स्टेशन कटरा व नव निर्मित ताराकोट मार्ग पर ट्रस्ट की और से यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे की सैनिटाइजर मशीन, 24 घंटे भोजन की व्यवस्था, मैडीकल कैम्प की सुविधा आदि। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन व ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी एवं माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के एडिशनल सी.ई.ओ. विवेक वर्मा को ट्रस्ट की और से मां वैष्णों का समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, कृष्ण कुमार जैन, राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी शुभम गर्ग, पंकज गुप्ता (बोबी), अमित गोयल, श्रीचंद, गोलू सिंगला, नानू राम मित्तल, मिंटा जैन, मुकेश गर्ग, चुन्नी लाल, विजय कुमार, अंग्रेज सिंह, शमशेर अमृृत लाल, अतुल प्रकाश, संदीप गर्ग गब्बर, शमशेर सिंह ढाण्ड, कैथल से तरूण बंसल, गौरव बंसल, अभिषेक गर्ग, चिराग गुप्ता चीका से जतिन आर्ट स्टूडियो, सतीश शर्मा पानीपत, देवीदयाल, गुलाबा, अशीष खन्ना दिल्ली, सोहन लाल मलोट, विनोद मनोट, पवन गाबा पानीपत, हैप्पी उचाना, दिनेश वधवा मलोट, मोनिका अग्रवाल जयपुर, गिरधारी लाल जयपुर, नेम चन्द देवली राजस्थान, अनिल अग्रवाल देवली, जींद से अनिल खन्ना, मुकेश विरमानी, समालखा से रमेश छाबड़ा, कुरूक्षेत्र से गौरव गुप्ता, गिदड़बाहा से चंचलदीप शर्मा, कैलाश शास्त्री, शर्मा, मुकेश गोयल, पुनित कटारिया, तरसेम गोयल, सुमित सिंगला समाना, हरिश चन्द्र तपा मंडी, किर्ती देव तपा मंडी सहित सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थेे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in