Huge reduction in terrorism in Kashmir and increase in confidence in democracy; New Modi era begins: Tarun Chugh
Huge reduction in terrorism in Kashmir and increase in confidence in democracy; New Modi era begins: Tarun Chugh

कश्मीर में आंतकवाद में भारी कमी व लोकतंत्र पर विश्वास में बढौतरी नए मोदी युग की शुरूआत: तरूण चुघ

जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने मंगलवार को कहा कि लम्बे समय के बाद जम्मू कश्मीर नये युग में प्रवेश कर रहा है जहां लोग बन्दुक व आंतकवाद को छोड़कर विकास व तरक्की की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। चुघ ने केन्द्रीय गृह मन्त्रालय द्वारा जारी आकडों का हवाला देते हुये कहा कि आंतकवाद की घटनायों में 2020 में पिछले वर्ष की तुलना में 63.93 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा की आंतकवाद में आई व्यापक कमी के कारण केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती में 29.11 प्रतिशत की कमी की गई है। चुघ ने कहा की आंतकवाद के कारण जम्मू कश्मीर के नीरिह, निर्दाेष नागरिकों की मृत्यु दर में 14.28 प्रतिशत की कमी आई है जो की बहुत महत्वपूर्ण घटना है। चुघ ने कहा की जम्मू कश्मीर में विश्व व्यापी चर्चित पत्थरबाजी की घटनाओं में 87.13 प्रतिशत की कमी आई है जो केन्द्र शासित प्रदेश के युवाओं का नये प्रशासन के प्रति उनके बदले विश्वास का प्रतीक है। चुघ ने कहा की दशकों से अब्दुल्ला व मुफ्ती परिवार जम्मू कश्मीर के युवाओं को भ्रमित करके उनको देश की मुख्यधारा से जुड़ने में बाधक की भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने स्पैशल सी.बी.आई कोर्ट द्वारा जे.के.एल.एफ. के चीफ यसाीन मलिक पर 30 साल पहले महबुबा मुफ्ती की बहन रूबिया सईद अपहरण मामले में चार्जशीट दाखिल किये जाने का स्वागत करते हुये कहा कि कानून से उपर कोई नहीं हो सकता। चुघ ने कहा की कश्मीर में आंतकवादी घटनाओं में भारी कमी व लोकतंत्र पर विश्वास में बढ़ौतरी नए मोदी युग की शुरूआत है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in