हिंदुओं की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं सरकार: बाबा राम कैथ
हिंदुओं की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं सरकार: बाबा राम कैथ

हिंदुओं की भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं सरकार: बाबा राम कैथ

मीरा साहिब, 09 जून (हि.स.)। हिंदुस्तान शिवसेना के राज्य अध्यक्ष विक्रांत कपूर के निर्देशों पर शिव सेना की आर.एस. पुरा इकाई द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के उप जिला ब्लॉक प्रधान बाबा राम कैथ ने की। बैठक में बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए जयेष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर पारंपरिक प्रथम पूजा तालाब तिलो स्थित श्राइन बोर्ड के कार्यालय में करने पर कड़ा एतराज जताया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में शिवसेना नेता बाबा राम, रिंकू कुमार आदि ने कहा कि इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसे हिंदू किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे। उन्होंने पवित्र गुफा से ही प्रारंभिक पूजा-अर्चना शुरू करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सालों से पारंपरिक प्रथम पूजा बाबा अमरनाथ की गुफा में होती थी उसके बाद सरकार ने इसे चंदनबाड़ी से शुरू किया और इस बार कोरोना वायरस महामारी की आड़ में इसे जम्मू में ही पूजा अर्चना कर हिंदुओं के साथ धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के पास सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरकार चंदनबाड़ी में कुछ लोगों के साथ पूजा कर सकती थी मगर ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पारंपरिक प्रथम पूजा-अर्चना बाबा अमरनाथ गुफा से ही शुरू की जानी चाहिए और हिंदू धर्म के साथ सरकार को खिलवाड़ करने से बचना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हिंदुस्तान शिवसेना मजबूरन सरकार के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर के कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in