आतंकियों के निशाने पर हिंदू नेताओं को मुहैया कराई जाये सुरक्षा: विक्रांत कपूर
आतंकियों के निशाने पर हिंदू नेताओं को मुहैया कराई जाये सुरक्षा: विक्रांत कपूर

आतंकियों के निशाने पर हिंदू नेताओं को मुहैया कराई जाये सुरक्षा: विक्रांत कपूर

जम्मू, 13 जून। हिन्दुस्थान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने कहा है कि उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू द्वारा शहीद सरपंच अजय पंडिता के परिजनों को अनुग्रह राशि देना स्वागत योग्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूटी प्रशासन को चाहिए कि वो पाक परस्त आतंकियों के निशाने पर हिंदू संगठनों के नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तत्काल से कदम उठाए। उन्होंने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए विक्रांत कपूर ने यह बात कही। उन्होंने शहीद सरपंच के परिजनों से गहरी सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए सर्वाेच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। कपूर ने कहा कि उपराज्यपाल द्वारा शहीद सरपंच के परिजनों को दी गई 20 लाख रुपये की राहत राशि से निश्चित ही उनके परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी लेकिन इससे शहीद अजय पंडिता के जीवन को वापस नहीं लाया जा सकता। उन्होंने उनकी दोनों बेटियों को सरकारी नौकरी देने का उपराज्यपाल से आग्रह किया ताकि वे अच्छी तरह से अपना जीवन गुजर-बसर कर सकें। पाक परस्त आतंकवादियों के निशाने पर हिंदू संगठनों के नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग करते हुए शिव सेना अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर यूटी में शांति के प्रयासों में खलल डालने के लिए साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी उद्देश्य से कश्मीरी पंडित समुदाय से संबंधित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की गई है। सुरक्षाबलों बलों के सफल अभियानों में कुख्यात आतंकी कमांडरों सहित कई आतंकवादियों के मारे जाने से आतंकी और सीमा पार बैठे उनके आका हताशा में हैं। इस हताशा में वे कश्मीर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं ताकि साम्प्रदायिक तनाव पैदा करके सुरक्षाबलों का ध्यान दूसरी ओर ले जाया जाये। उन्होंने कहा कि हिंदू नेता भी उनके निशाने पर हैं और कई बार हिंदू नेताओं पर आतंकवादियों ने हमले भी किए हैं। वे अभी भी हिंदू नेताओं की हत्याएं करने की फिराक में हैं लेकिन सरकार ने कई हिंदू नेताओं को अभी तक न तो सुरक्षा मुहैया कराई है और न ही उनको सरकारी वाहन उपलब्ध करवाए हैं। इन नेताओं को कई बार आतंकवादग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करना पड़ता है। ऐसे में उन पर आतंकी हमलों की आशंका अकसर बनी रहती है। इस सिलसिले में कई नेताओं ने सरकार से आग्रह भी किए हैं लेकिन उनके अनुरोधों की ओर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वहीं कई प्रभावशाली और प्रशासनिक अधिकारियों के चहेते ऐसे लोग भी हैं जिनको सुरक्षा मुहैया कराई गई है। कपूर ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार तत्काल से हिंदू नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कदम उठाए ताकि सरपंच अजय पंडिता की हत्या जेसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हिंदू नेताओं को तत्काल से सुरक्षा मुहैया नहीं कराई तो किसी भी हिंदू नेता पर होने वाले हमले के लिए सरकार ही पूरी तरह से जिम्मेदार होगी। संवाददाता सम्मेलन में हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील दबगोत्रा, राज्य सचिव पंकज वर्मा, बाबा राम कैथ, अमित, हिमांशु गुप्ता, हरि ओम, सपना कोहली, नीरू वर्मा, ज्योति देवी और अन्य लोग भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in