health-director-kashmir-cancels-all-doctors39-vacations-till-further-orders
health-director-kashmir-cancels-all-doctors39-vacations-till-further-orders

स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर ने सभी डाक्टरों की छुट्टियां अगले आदेश तक की रद्द

श्रीनगर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर घाटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर ने सभी डाक्टरों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी है। स्वास्थ्य निेदशक ने इस बारे में सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीन आने वाले डाक्टरों, नर्सिस, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दें। स्वास्थ्य निदेशक डा. मुश्ताक ने अपने आदेश मे सोमवार कों कहा है कि सिर्फ गर्भवती महिलाओं या फिर आपात स्थिति पर ही स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले आदेश तक किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को कोई छुट्टी न दें। जम्मू कश्मीर में पिछले काफी समय से कोरोना मामलों में काफी उछाल आया है और अस्सी फीसद मामले कश्मीर संभाग से ही आ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जहां कोरोना की जांच बढ़ा दी है। वहीं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। अब छुट्टी वाले दिन भी टीकाकरण हो रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों पर पहले से ही काम का बोझ बढ़ गया है। अब इसे देखते हुए डाक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in