health-check-up-and-awareness-camp-organized-by-ayush-department-basohli-free-medicines-were-distributed-to-160-children
health-check-up-and-awareness-camp-organized-by-ayush-department-basohli-free-medicines-were-distributed-to-160-children

आयुष विभाग बसोहली द्वारा रूकूल मे लगाया गया स्वास्थ्य जांच व जागरूकता कैंप, 160 बच्चों को निशुल्क दवाईयंा वितरित की गई

कठुआ, 4 मार्च (हि.स.)। आयुष महिला चिकित्सक डा. साक्षी शर्मा द्वारा बसोहली तहसील के दूर दराज के इलाकों में आयुर्वेद व योग के माध्यम से स्वस्थता का संदेश जन जन तक पहुंचाने का नेक कार्य बिना किसी विराम के लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को निदेशक आयुष डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार व सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी कठुआ डा. अजय टिक्कू के नेतृत्व में डा. साक्षी शर्मा ने सत्या सोईन भारतीय विद्या मन्दिर नगरोटा परेता में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की व उन्हें आयुर्वेद व योग के लाभ के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर डा. साक्षी शर्मा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयां भी निशुल्क वितरित की। डा. साक्षी ने बच्चों को संतुलित व पौष्टिक आहार का सेवन करने , फल सब्जियां व दू्ध को अपने आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कोरोना काल के इस नाजुक समय पर भी हाथों को अच्छी तरह धोकर खाना बनाना, साफ सफाई बनाए रखना, भीड़ में मास्क पहनकर रखना आदि सावधानियां बरतने के लिए भी बच्चों को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनीता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं तथा उन्होंने आयुष विभाग की चिकित्सक डा. साक्षी शर्मा का कोरोना काल से लेकर आज तक उनके अथक कार्य व समाज के प्रति उनकी सेवा की सराहना करते हुए निकट भविष्य में भी उनके सहयोग की कामना की। इस स्वास्थ्य जांच में करीब 160 बच्चों सहित स्टाफ को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां निशुल्क वितरित की गई। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in