hatli-police-fails-animal-trafficking-smugglers-are-now-using-buggy-for-smuggling
hatli-police-fails-animal-trafficking-smugglers-are-now-using-buggy-for-smuggling

हटली पुलिस ने पशु तस्करी की नाकाम, तस्कर अब तस्करी के लिए छोटी गाड़ी का कर रहे हैं इस्तेमाल

कठुआ, 23 फरवरी (हि.स.)। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। तस्कर अब तस्करी के लिए नए-नए हथकंडें अपना रहे हैं। इस वार तस्करों ने बड़ी गाड़ी का इस्तेमाल ना करते हुए छोटी गाड़ी का इस्तेमाल किया है, ताकि पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाऐं। लेकिन कठुआ पुलिस की मुस्तैदी के आगे पशु तस्करी नाकाम रही। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने मंगलवार को पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 3 पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया। एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार डीएसएपी मुख्यालय माजिद महबूब की देखरेख में हटली चैकी इंचार्ज संदीप चाढ़क के नेतृत्व में हटली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी नंबर पीबी07एम-0371 की तलाशी ली गई, जोकि लखनपुर की तरफ से आ रहा था और कश्मीर की ओर जाना था। दरअसल चालक तेज रफतार से गाड़ी लेकर जा रहा था कि अचानक हटली मोड़ के समीप चालक से नियत्रंण खो गया और गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बने डवाइडर पर चढ़ गई। वहीं दुर्घटना होने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इसी बीच हटली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीन मवेशियों को गाड़ी से बाहर निकाला। हटली पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर उसमें लदे तीन पशुओं को मुक्तकराया। वहीं इस संधंर्ब में हटली पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर धारा 188 आईपीसी, 11 पीसीए के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in