जीएमसी कठुआ में 2540 कोरोना वैक्सीन की पहली कंसाइनमेंट पहुंची

GMC reaches first consignment of 2540 Corona vaccine in Kathua
GMC reaches first consignment of 2540 Corona vaccine in Kathua

कठुआ 14 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को मकर सक्रांति के दिन जीएमसी कठुआ में 2500 के करीब कोरोना वैक्सीन की पहली कंसाइनमेंट पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के वाहन से आई कोरोना वैक्सीन की कंसाइनमेंट जीएमसी कठुआ द्वारा बनाए गए स्टोर में इसे उतारा गया है। सीएमओ कठुआ अशोक चैधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन देशभर में अस्पतालों में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार इसका शुभारंभ 16 तारीख को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कठुआ में 2500 के करीब कोरोना वैक्सीन पहुंची है और 16 तारीख से जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 4572 के करीब स्वास्थ्य कर्मी है लेकिन अभी मात्र 2500 के करीब कोरोना वैक्सीन उनके पास पहुंची है और उसके बाद एक अन्य कंसाइनमेंट भी आएगा इसमें बाकी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। उन्होंने बताया के पहले दिन सिर्फ 100 स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी उसके अगले दिन इसे बढ़ाकर 200 से 300 तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य वैक्सीन लगाई जाएगी उसके बाद जैसे-जैसे उनके पास पहुंच जाएगी वैसे-वैसे आम जनता को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in