gmc-mayor-visits-bandhu-rakh-laid-foundation-stone-of-deluxe-toilet
gmc-mayor-visits-bandhu-rakh-laid-foundation-stone-of-deluxe-toilet

जीएमसी मेयर ने बन्धु रख का किया दौरा, डीलक्स शौचालय की रखी आधारशिला

जम्मू, 26 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू के लोगों को बेहतर विकास और नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने सोमवार को कुंजवानी के पास बंधु रख में स्थित नगरपालिका भूमि का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीलक्स शौचालय परिसर की आधारशिला रखी जिसमें महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय व स्नानघरों का प्रावधान है। इस दौरान उनके साथ जेएमसी की स्वास्थ्य और स्वच्छता स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और वार्ड 56 के पार्षद बलदेव सिंह बिलोवरिया, वार्ड 14 के पार्षद प्रमोद कपाही, वार्ड 55 के पार्षद प्रीतम सिंह, जेएमसी के पूर्व पार्षद सरदार परमजीत सिंह पम्मी और जेएमसी के अधिकारी भी थे। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि किसी भी उचित शौचालय के नहीं होने के कारण उक्त स्थल पर लगे श्रमिकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 12.17 लाख रुपये की अनुमानित लागत के साथ इस महत्वपूर्ण सुविधा के पूरा होने के बाद परिसर में और उसके आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का उद्देश्य हासिल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित इंजीनियरिंग विंग को सर्वाेत्तम गुणवत्ता और टिकाऊ निर्माण सामग्री लगाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, टीम ने अन्य चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया, जिसमें बरसात के मौसम में भूमि को और अधिक ख़राब होने से बचाने के लिए रिटेनिंग दीवार के निर्माण के साथ-साथ, किसी भी प्रकार से जमीन के बहाव को रोकने के लिए क्रेट डालने के काम, अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए पूरी जमीन की चेन फेंसिंग, जेएमसी के पशु चिकित्सा अनुभाग द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों से आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए शेड का निर्माण के कार्य का जायज़ा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in