gmc-mayor-chandra-mohan-gupta-distributed-ayush-medicines-and-food-items-among-needle-workers
gmc-mayor-chandra-mohan-gupta-distributed-ayush-medicines-and-food-items-among-needle-workers

जीएमसी मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने सुाई कर्मवारियों में वितरित कीं आयुष दवाएं और खाद्य सामग्री

जम्मू, 02 जून (हि.स.)। जेएमसी के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने बुधवार को टाउन हॉल कॉम्प्लेक्स जम्मू में वार्ड 07 और 15 के 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों को भारतीय चिकित्सा प्रणाली निदेशालय, जम्मू (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) और चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के सहयोग से आयुष दवाएं और विभिन्न खाद्य पदार्थों जैसे बिस्कुट, फलों का रस आदि के रूप में वितरित किया। इस मौके पर नरिंदर सिंह जमवाल अध्यक्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति, सुश्री अवनी लवासा, आयुक्त जेएमसी भी मौजूद थे। इसके अलावा चैंबर के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, अनिल गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश गुप्ता सचिव, राजीव गुप्ता जूनियर वाइस प्रेसिडेंट, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ-साथ डॉ. सुरेश शर्मा, एडीएमओ आयुष और मेडिकल टीम में डॉ. पवन कुमार, कशिश शर्मा और अन्य, डॉ. संजोगीता सूदन स्वास्थ्य अधिकारी जेएमसी भी मौजूद रहे। इस सिलसिले में कोविड -19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सरल तरीके से समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेयर ने चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पूरी टीम के साथ-साथ आईएसएम निदेशालय का आभार व्यक्त किया, जो किसी भी जाति, पंथ, लिंग या धर्म से परे हटकर मानव जाति की सेवा के लिए और कोरोना वायरस के इस महत्वपूर्ण दौर में गरीब, जरूरतमंद और दलित परिवारों को आवश्यक खाद्य पदार्थ और आयुष दवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आयुष दवाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं और व्यक्ति को किसी भी प्रकार के संक्रमण और बीमारी से सुरक्षित रखती हैं और कहा कि सफाईकर्मी जम्मू शहर के हर नुक्कड़ और कोने को साफ-सुथरा रखते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर अथक परिश्रम कर रहे हैं। कोरोना वायरस की इस घातक बीमारी के फैलने के बाद से विशेष रूप से पिछले डेढ़ साल से वे अपनी डयूटी बखूवी निभा रहे हैं और हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि वह इन अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को हर पहलू में पूर्ण सहयोग प्रदान करे। उन्होंने सभी सफाईकर्मियों से विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न नगर वार्डों में आयोजित किये जा रहे चिकित्सा शिविरों में निःशुल्क वितरित की जाने वाली ऐसी दवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का भी आग्रह किया जो उन गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित की जा रही हैं जो महंगी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां खरीदने में सक्षम नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in