कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते गांदरबल में प्रतिबंध लागू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते गांदरबल में प्रतिबंध लागू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते गांदरबल में प्रतिबंध लागू

कश्मीर, 13 जुलाई (हि.स.)। कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कुछ अन्य जिलों की तरहं ही सोमवार से गांदरबल जिले में भी प्रशासन ने कईं पाबंधियां लागू की हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट गांदरबल शफकत इकबाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि 13 से 14 जुलाई, 2020 तक जिले के भीतर किसी भी सार्वजनिक या वाहन को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 144 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में उछाल के मद्देनजर मेडिकल, दूध और सब्जी की दुकानों को छोड़कर गांदरबल में सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज से दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। चिकित्सा आपात स्थिति, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक व नीजि परिवहन निलंबित रहेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक गांदरबल से जिले में प्रतिबंधों का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में लोगों से सहयोग मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in