कृष्ण सिंह (वीर चक्र) स्मारक कल्याण समिति द्वारा गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
कृष्ण सिंह (वीर चक्र) स्मारक कल्याण समिति द्वारा गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

कृष्ण सिंह (वीर चक्र) स्मारक कल्याण समिति द्वारा गलवान के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

उधमपुर, 29 जून (हि.स.)। कृष्ण सिंह (वीर चक्र) मेमोरियल वैल्फेयर कमेटी उरलियाँ ऊधमपुर द्वारा एक श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 15/16 जून को गलवान घाटी लद्दाख में भारतीय सेना के 20 सैनिकों के शहीद होने पर दुरख व्यक्त करने के साथ-साथ उनको श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन भी रखा गया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गाँव में माता महामाया मंदिर के परिसर में विशेष प्रार्थना सभा की गई और देवी माँ से प्रार्थना की गई की इस नुक्सान को सहन करने के लिए शहीदों के परिवारों को शक्ति प्रदान करे। पूरे गांव ने भारतीय सेना के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए अपनी पीढ़ी को मातृ भूमि की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार करने का संकल्प लिया। वैल्फेयर कमेटी के प्रधान महादीप सिंह जम्वाल मूल उरलियाँ निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक वर्तमान प्रेसिडेंट सीनियर सिटीजन क्लब ऊधमपुर ने बताया कि यह गाँव सूबेदार कृष्ण सिंह का जन्म स्थान है, जिन्होंने भी गलवान की गुथम-गुत्था लड़ाई की तरह 1948 में कृष्णा घाटी पुंछ में पाक सेना द्वारा कब्जे में लिए गए एक आर्मी पिकेट को आजाद कराते हुए देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा कर अपने प्राणों की आहुति दी थी, जिन्हें मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in