from-april-23-the-drug-market-will-impose-vikend-lockdown-on-its-level
from-april-23-the-drug-market-will-impose-vikend-lockdown-on-its-level

23 अप्रैल से दवा बाजार अपने स्तर पर लगायेगा विकेंड लॉकडाउन

जम्मू, 17 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू शहर में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दवा बाजार ने अपने स्तर पर वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। वीकेंड लॉकडाउन 23 अप्रैल से शुरू होगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों में दवाई की दुकानें खुली रहेंगी और अन्य दुकानदारों को भी आपात स्थिति में उपलब्ध रहने की सलाह दी गई है। जम्मू फार्मासियुटिकल डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन की ओर से शनिवार को इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया। एसोसिएशन के महासचिव राजन गुप्ता की ओर से जारी इस सर्कुलर में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और इससे हर किसी को खतरा है। ऐसे हालात में जिले के दवा विक्रेताओं, उनके परिवारों व कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। यह वीकेंड लॉकडाउन 23 अप्रैल से शुरू होगा और 60 घंटे तक रहेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि हर शनिवार शाम को दुकानें बंद होनें के बाद सोमवार सुबह दुकानें खुलेंगी, जिससे इन 60 घंटे में कहीं न कहीं कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। अगले सप्ताह यह वीकेंड लॉकडाउन लागू करने के बाद हालात की लगातार समीक्षा होगी, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। हिन्दुस्थान मसाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in