free-health-camp-organized-by-the-department-of-ayush-under-public-relations-campaign
free-health-camp-organized-by-the-department-of-ayush-under-public-relations-campaign

जनसंपर्क अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

कठुआ, 19 फरवरी (हि.स.)। आयुर्वेद चिकित्सक नगरोटा परेता डा. साक्षी शर्मा द्वारा आयुष निदेशक डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार व सहायक जिला चिकित्सा अधिकारी कठुआ डा. अजय कुमार टिक्कू के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान जारी रखते हुए शिवा माडर्न एकेडमी पूंडा, तहसील बसोहली में बच्चों व स्टाफ के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर डा. साक्षी शर्मा ने कोरोना से बचाव के उपायों को भी विस्तार से समझाया तथा विद्यार्थियों को पौष्टिक व ताजा भोजन लेने की सलाह दी व उपस्थित स्टाफ के सदस्यों को आयुर्वेद व योग को नियमित दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। डा. साक्षी ने कहा कि यह आयुर्वेद व योग को अपनाने का ही परिणाम है कि कोरोना काल में भी अति संवेदनशील स्थानों में कार्य करने के बावजूद वह आज भी नियमित व स्वस्थ रूप से कार्य करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को अपनाने के लिए हमें न ही अतिरिक्त पैसे खर्च करने की आवश्यकता है और न ही कहीं बाहर जाने की बल्कि हम अपने घर में रोजाना प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं को ही सही प्रयोग करना सीख जाएं। इस अवसर पर आंवला , हरड़ , गिलोय , अश्वगंधा , पाषाणभेद जैसे आम तौर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधों के लाभ के बारे में भी उपस्थिति को विस्तार से बताया। डा. साक्षी ने कहा कि आयुष विभाग कठुआ लोगों तक आयुर्वेद व योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन के लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य कर रहा है व हम इसी कड़ी में इन जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कुलदीप काटल मुख्य रूप से उपस्थित रहीं व उन्होंने डा. साक्षी शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण इलाके में डा. साक्षी शर्मा लोगों को चिकित्सा के लाभ पूरी लगन से पहुंचा रही हैं। उन्होंने आयुष विभाग कठुआ का भी इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आस पास के बुद्धिजीवी व समाज सेवक भी उपस्थित रहे जिनमें नगरोटा परेता के समाज सेवक अरविन्द गुप्ता ने भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस शिविर के आयोजन में अपना योगदान दिया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in