forest-department-lakhanpur-seized-a-consignment-of-250-kg-of-banned-polythene
forest-department-lakhanpur-seized-a-consignment-of-250-kg-of-banned-polythene

वन विभाग लखनपुर ने 250 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन की खेप का जब्त किया

कठुआ, 13 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में वन विभाग ने प्रतिबंधित पॉलीथिन की खेप को बरामद किया। शनिवार को प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में स्थापित वन विभाग की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान पंजाब की ओर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका जिसमें 250 किजोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन की खेत को बरामद किया गया, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सौंप दिया। इसी संबंध में वन विभाग लखनपुर के रेंज अधिकारी मुनीष गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि लखनपुर में रूटीन चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या पीबी06ऐके-3723 को जांच के लिए रोका गया, जोकि सीमेंट लेकर पंजाब की तरफ से लखनपुर के रास्ते प्रवेश कर रहा था। वहीं जांच के दौरान ट्रक से 250 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त किया गया। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए इसे प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया की यूटी सरकार के दिशा निर्देश अनुसार प्रतिबंधित पॉलिथीन को वन विभाग लखनपुर द्वारा जब्त किया जा सकता है, जबकि उस पर आगे की कार्यवाही संबंधित विभाग प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा की जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in