five-youths-overcame-with-36-grams-of-heroin-in-two-cases
five-youths-overcame-with-36-grams-of-heroin-in-two-cases

दो मामलों में 36 ग्राम हेरोइन सहित पांच युवक काबू

कठुआ, 24 फरवरी (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने दो मामलों में 36 ग्राम हेरोइन सहित पांच आरोपियों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता और डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट हटली चैकी प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप चाढ़क की देखरेख में हटली पुलिस की टीम ने पुलिस पोस्ट हटली के अंत्रगत पड़ते क्षेत्र में नाका लगाकर बिना नंबर की स्कूटी को रोका जिसपर तीन युवक सवार थे। वहीं तलाशी के दौरान तीनों युवकों से 10 ग्राम हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान इम्तियाज अहमद मीर पुत्र अली मोहम्मद निवासी मलिकपोरा तहसील वीलागांम जिला कुपवाड़ा जिससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। दूसरा वरूणदीप सिंह उर्फ टार्जन पुत्र गुरदेव सिंह निवासी वार्ड़ नंबर 14 बरमोरा, जिससे तीन ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जबकि तीसरा सुरेश कुमार उर्फ सेठी पुत्र मोहन लाल निवासी मीरपुर राम तहसील नगरी जिला कठुआ, जिससे दो ग्राम हेरोइन बरामद की गई। वहीं इस संधंर्भ में कठुआ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 88/2021 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में कठुआ पुलिस ने 26 ग्राम हेरोइन के साथ दो ओर युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस पोस्ट हटली चैकी प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप चाढ़क की देखरेख में हटली पुलिस की टीम पुलिस पोस्ट हटली के अंत्रगत पड़ते क्षेत्र में रूटीन गश्त लगा रही थी, कि दो युवकों को पैदल देखा गया और शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गई। वहीं तलाशी के दौरान दोनों युवकों से कुल 26 ग्राम हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान सज्जाद अहमद मीर पुत्र अली मोहम्मद मीर निवासी मलिकपोरा अमरगढ़ तहसील तारकपोरा जिला कुपवाड़ा, जिससे 20 ग्राम हंरोइन बरामद की गई। जबकि दूरसे की पहचान जुल्फिकार अहमद भट्ट पुत्र अब्दुल अजीज भट्ट निवासी हफराधा तहसील तारकपोरा जिला कुपवाड़ा से 6 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। वहीं इस संधंर्भ में कठुआ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर एफआईआर नंबर 89/2021 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in