fire-in-cooler-and-led-manufacturing-unit-loss-of-millions
fire-in-cooler-and-led-manufacturing-unit-loss-of-millions

कूलर और एलईडी बनाने वाली इकाई में लगी आग, लाखों का नुकसान

कठुआ 3 मई (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड नंबर 13 मग्गर खड्ड के समीप एन.आर उद्योग नामक एक इकाई में अचानक आग लग गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग और कठुआ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। वही आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में पुलिस चैकी हटली ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कठुआ शहर के वार्ड़ नंबर 13 मग्गर खड्ड से सटे क्षेत्र में एन.आर उद्योग नामक इकाई में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटों को देखने के बाद इकाई के कर्मियों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग और पुलिस विभाग को दी। वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग के फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस विभाग के डीएसपी मुख्यालय शम्मी कुमार के साथ हटली पुलिस पोस्ट के चैकी प्रभारी जसपाल शर्मा स्वंय दमकल विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे थे। इकाई कर्मियों के अनुसार आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन आग से लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस इकाई में कूलर, अलमारी और एलईडी बनाती है और इकाई के जिस हिस्से में आग लगी थी वहंा पर लाखों का सामान बनाकर रखा था, जो जलकर राख हो गया है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in