fierce-remarks-at-the-chairman-and-vice-president-of-the-district-development-council-during-the-inauguration-ceremony-of-the-ddc-office
fierce-remarks-at-the-chairman-and-vice-president-of-the-district-development-council-during-the-inauguration-ceremony-of-the-ddc-office

डीडीसी कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान जिला विकास परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में हुई तीखी नोकझोंक

कठुआ, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिला विकास परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यालय का पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यालयों के बाहर नेम प्लेट को लेकर जिला विकास परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोंक। समारोह में उपस्थित पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला विकास परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके कार्यालय सौंप दिए गए हैं। इन कार्यालयों में बैठकर लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। प्रवेश द्वार लखनपुर में टूरिज्म भवन को जिला विकास परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्यालय के तौर पर खोला गया है। सोमवार को पूजा अर्चना के साथ भवन का उद्घाटन किया गया, उद्घाटन समारोह के बाद जिला अध्यक्ष जब अपने कार्यालय में प्रवेश करने लगे, तो गलती से वह उपाध्यक्ष के कार्यालय में प्रवेश कर गए और पंडित से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाने लगे। तभी जिला विकास परिषद के उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू अपने कार्यालय में पहुंच गए और अध्यक्ष कर्नल महान सिंह के साथ बहस बाजी करने लगे। उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष को जहंा तक कह दिया कि आप को सियासत का तजुर्बा नहीं है। जिसे मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वहीं समारोह में उपस्थित पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। उसके बाद अध्यक्ष उस कार्यालय को छोड़कर दूसरे कमरे में चले गए जहां पर उन्होंने अपना पदभार संभाला। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in