fierce-fire-in-grid-station-half-of-city-electricity-lost
fierce-fire-in-grid-station-half-of-city-electricity-lost

ग्रिड स्टेशन में लगी भयंकर आग, आधे शहर की बिजली रही गुल

सांबा, 18 मई (हि.स.)। सांबा जिले के घगवाल क्षेत्र के सांदी गांव में बने ग्रिड स्टेशन में मंगलवार तड़के आग लगने से ग्रिड स्टेशन जल गया जिससे घगवाल के कई गांवों में बिजली गुल रही। मिली जानकारी के अनुसार घगवाल 33/11 केवी के कंट्रोल रूम में धमाके से निकली आग की लपटों से इनकमिंग नंबर दो और 11 केवी शक्तिपीठ फीडर जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार तड़के की है। जैसे ही स्थानीय लोगों ने धमाका होने की आवाज़ सुनी तो लोग घरों से अपनी छतों पर चढ़ गए। इतनी देर में करीब करीब आधे घगवाल की बिजली बंद हो गई। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। फ्लैशओवर से निकली आग की लपटों ने दोनों फीडरों को राख कर दिया। एसएसओ राजेश शर्मा सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। एसएसओ ने तत्काल से इसकी सूचना उपकेंद्र के अधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी और मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in