किसानों ने शेर ए कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय जम्मू के खिलाफ किया प्रदर्शन

farmers-protest-against-sher-e-kashmir-agricultural-university-jammu
farmers-protest-against-sher-e-kashmir-agricultural-university-jammu

मीरा साहिब, 24 फरवरी (हि.स.)। शेर ए कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय चट्ठा जम्मू प्रबंधन पर खेती योग्य 78 कनाल पर जबरन कब्जा करने तथा उन्हें खेती करने से रोकने का आरोप लगाते हुए मीरा साहिब क्षेत्र के गांव नंदपुर के लोगों ने सकास्ट जम्मू प्रबंधन के खिलाफ बुधवार को जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए। इस मौके पर किसान जीत राज, ब्रिता राम, तरसेम सिंह आदि ने कहा कि जब जहां पर विश्वविद्यालय की स्थापना तक नहीं हुई थी उससे कई साल पहले से वह इस भूमि पर खेती करते आ रहे थे लेकिन अब कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से उनकी जमीनों पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें खेती करने से भी रोका जा रहा है। किसानों ने कहा कि राजस्व विभाग से लेकर कृषि विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों से भी इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते आज उन्हें मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जो हदबंदी की गई है उनकी जमीन उसके बाहर है लेकिन बावजूद इसके किसानों को खेती करने से रोका जा रहा है और उन्होंने जो फसल लगाई है वह भी काटने नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार जहां किसानों की बेहतरी के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के किसानों से उनकी जमीनें छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके गांव के अधिकतर लोग खेती बाड़ी पर ही निर्भर करते हैं। ऐसे में अगर उनकी जमीनों को छीन लिया जाता है तो वह अपने परिवार का पालन पोषण तक नहीं कर सकेंगे। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ नहीं मिला तो वह आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in