exemption-to-test-passengers-with-valid-negative-rt-pcr-report-at-state-entrance-and-railway-station
exemption-to-test-passengers-with-valid-negative-rt-pcr-report-at-state-entrance-and-railway-station

वैध नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट वाले यात्रियों को प्रदेश के प्रवेश द्वार और रेलवे स्टेशन पर परीक्षण की छूट

कठुआ 13 जून (हि.स.)। डीसी कठुआ राहुल यादव द्वारा एक सूचना दी गई जिसमें बताया गया कि संभागीय आयुक्त जम्मू से प्राप्त संचार के अनुसार, यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को पिछले 48 घंटों के दौरान किए गए परीक्षण के लिए कोविड आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट लेकर लखनपुर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन कठुआ में परीक्षण के बिना परेशानी मुक्त आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर और कठुआ के रेलवे स्टेशन पर अब अगर कोई भी यात्री अपनी कोविड की आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट लेकर आता है, जोकि पिछले 24 घंटे के भीतर करवाई होगी, तो उन यात्रियों को लखनपुर में स्थापित काॅरिडोर में कोरोना की जांच के लिए नहीं रोका जाऐगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in