Excise department destroyed 700 kg
Excise department destroyed 700 kg

आबकारी विभाग ने 700 किलोग्राम लाहन नष्ट की

कठुआ 14 जनवरी (हि.स.)। जिले में अवैध रूप से बनने वाली शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग के प्रयास जारी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को आबकारी विभाग ने आबकारी रेंज कठुआ में अवैध शराब की भट्टियों और शराब की बिक्री को रोकने के लिए किए गए विभिन्न छापों के दौरान 700 किलोग्राम से अधिक लाहन को नष्ट कर दिया। आबकारी आयुक्त,राहुल शर्मा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर (एक्जीक्यूटिव) जम्मू ,स.अमरजीत सिंह के निर्देश पर आबकारी टीम जिसमें आबकारी रेंज कठुआ के ईटीओ वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर आबकारी रजी अहमद,अमन शर्मा,एसआई बोध राज, संजीव कुमार, हेड गॉड नागिंदर कुमार, एक्साइज गार्ड्स परदीप सिंह और मोहम्मद शरीफ ने कठुआ जिले के गांव अप्पर सक्ते-चक्क,लोअर सक्ते-चक्क,बरनोटी और दरअलां सहित अन्य क्षेत्रों में छापा मारकर शराब की अवैध भट्टियों को नष्ट कर दिया। बरनोटी और दरलान इलाकों में छापा मारा। इस प्रक्रिया में 700 किलोग्राम से अधिक लाहान, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक और हानिकारक है, को छापेमारी टीम ने खेतों में भूमि से बरामद किया और बाद में मौके पर ही नष्ट कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in