events-organized-across-the-district-on-world-day-of-social-justice
events-organized-across-the-district-on-world-day-of-social-justice

सामाजिक न्याय के विश्व दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित

कठुआ, 20 फरवरी (हि.स.)। माननीय न्यायमूर्ति ए.एम माग्रे के कार्यकारी अध्यक्ष, जे एंड के लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के यूटी के निर्देशन में, जेएंडके लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सदस्य सचिव पवन देव कोतवाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ, आरती मोहन, सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, द्वारा सामाजिक न्याय का विश्व दिवस पर दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में सामाजिक अन्याय की दुर्दशा पर ध्यान केंद्रित करना और समाधान के लिए दबाव डालना रहा। शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित पहले कार्यक्रम में, 15 से 17 वर्ष की आयु के जिला कठुआ के विभिन्न स्कूलों के 115 छात्रों को शामिल करते हुए लिंग असमानता विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसी बीच श्रम विभाग के सहयोग से श्रम विभाग परलीवांड कठुआ में एक और कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती आरती मोहन सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ ने दर्शकों को सामाजिक अन्याय के बारे में समझाया जिसमें गरीबी, बेरोजगारी और अनुचित बहिष्कार के मुद्दे शामिल रहे, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक नुकसान या सामाजिक अस्थिरता होती है। उन्होंने मानव अधिकारों को बढ़ावा देने और नस्ल, लिंग या धर्म के आधार पर कृत्रिम सामाजिक बाधाओं को दूर करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर श्रीमती बृजनेश कुमारी ठाकुर अष्टसिद्ध श्रम आयुक्त कठुआ ने श्रमिक वर्ग की सुरक्षा के लिए विभिन्न श्रम कानूनों पर प्रकाश डाला। डीईओ ने भी इस अवसर श्रमिक वर्ग के लाभ के लिए बात की और सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ के सदस्यों, आम जनता और पैरा लीगल वालंटियर्स ने भाग लिया। इसके अलावा तहसील विधिक सेवा समिति बिलावर ने भी समाज कल्याण विभाग बिलावर के सहयोग से बीडीओ कार्यालय बिलावर में सामाजिक न्याय के विश्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। बसोहली में, समाज कल्याण विभाग बसोहली के सहयोग से कोर्ट परिसर बसोहली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसील विधिक सेवा हीरानगर ने सरकार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी प्रकार महानपुर में, समाज कल्याण विभाग महानपुर और तहसील विधिक सेवा समिति बनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in