ensure-100-percent-screening-of-passengers-advisors
ensure-100-percent-screening-of-passengers-advisors

यात्रियों की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें-सलाहकार

श्रीनगर 10 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार, बसीर अहमद खान ने टोल प्लाजा काजीगुंड और लसजन श्रीनगर में स्क्रीनिंग कियोस्क का निरीक्षण किया और कोविड-19 के संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए किये गए प्रबंधों का जायजा लिया। सलाहकार ने टोल प्लाजा में स्क्रीनिंग सेंटर के कामकाज का विस्तृत जायजा लिया और संबंधितों को निर्देश दिया कि वे यात्रियों की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें ताकि कोरोना वायरस की जांच की जा सके। उन्होंने राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही के मद्देनजर यात्रियों की परेशानी मुक्त स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने हेतु टोल पोस्ट पर अधिक स्क्रीनिंग काउंटर स्थापित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि काउंटर्स स्थापित होने से यातायात में समय कम हो जाएगा। सलाहकार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्वारंटीन केंद्र की क्षमता को बढ़ाएं जहां मामलों में किसी अप्रत्याशित वृद्धि से निपटने के उपाये किये जा रहे हैं, अतिरिक्त बिस्तर की क्षमता को भी बढ़ाने पर जोर दिया। सलाहकार ने श्रीनगर में अस्पतालों को अनावश्यक रेफरल से बचने के लिए वहां मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। यदि आवश्यक हो, तो रेफरल, जिले के सीएमओ या अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा विधिवत प्रमाणित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा सुविधाओं और ऑक्सीजन की आपूर्ति को सभी स्तरों पर आवश्यकताओं के अनुसार संवर्धित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कोविड से सम्बंधित एसओपी का पालन करने का भी निवेदन किया तथा टीका लगवाने की सलाह दी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in