गणतंत्र दिवस समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान जिला पुलिस प्रमुख सादे कपड़ों में पहुंचे समारोह स्थल पर, रिहर्सल के बीच ही किया स्टेज का निरीक्षण

during-the-full-dress-rehearsal-of-the-republic-day-celebrations-the-district-police-chief-arrived-in-the-venue-in-plain-clothes-inspecting-the-stage-between-the-rehearsals
during-the-full-dress-rehearsal-of-the-republic-day-celebrations-the-district-police-chief-arrived-in-the-venue-in-plain-clothes-inspecting-the-stage-between-the-rehearsals

कठुआ 24 जनवरी (हि.स.)। रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त अतुल गुप्ता ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। भाषण के बाद जब रंगारंग कार्यक्रम होने लगे तो उसी दौरान जिला पुलिस प्रमुख सादे कपड़ों में समारोह स्थल पर पहुंचे और स्टेज पर चढ़कर स्टेज का निरीक्षण करने लगे। उसी दौरान रिहर्सल कर रहे बच्चों को रोक दिया गया। उसी दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त उपायुक्त जोकि पगड़ी पहन कर पहुंचे हुए थे और स्टेडियम में वीआईपी गैलरी में बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे, उन्हें भी बुलाया गया और उनसे बातचीत की गई। पुलिस प्रमुख के इस तरह के आगमन को देखकर समारोह में उपस्थित लोग और कर्मचारी गुफ्तगू करने लगे। दरअसल फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पुलिस प्रमुख स्टेज पर चढ़ गए और मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान अतिरिक्त उपायुक्त को कि वहां पर बुला लिया। हम आपको बताएं स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं और इससे पहले आज तक जितने भी समारोह आयोजित हुए हैं, इसी जगह पर स्टेज लगती थी और स्टेज के साथ ही ध्वज लगाया जाता है और जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को इस समारोह को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी सौंपी होती है आज तक कभी भी कोई ऐसा हादसा नहीं हुआ है कि फुल ड्रेस रिहर्सल के दिन स्टेज का निरीक्षण करना पड़ जाए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in