drug-consignment-recovered-from-anantnag-two-drug-traffickers-arrested
drug-consignment-recovered-from-anantnag-two-drug-traffickers-arrested

अनंतनाग से नशे की खेप बरामद, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

अनंतनाग, 07 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में नशे के खिलाफ अपने अभियान के तहत पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद की है। अनंतनाग जिले में बुधवार को नाके के दौरान दो नशा तस्करों से प्रतिबंधित 15 कोडीन की बोतलें बरामद की है। तस्करों से मिली जानकारी के आधार पर तलाशी के दौरान 1715 कोडीन की बोतले बरामद की गई। तस्करों की पहचान लतीफ अहमद शाह और आजाद अहमद निवासी नामबल मट्टन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के बिजबिहाडा थाने के पुलिस दल ने तुल्खान चौराहे पर नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने लतीफ अहमद और आजाद अहमद को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 15 कोडीन की बोतलें बरामद की गई। दोनों से कड़ी पूछताछ करने पर दोनों ने जानकारी दी कि उन्होंने यह नशे की बोतलें तुलखन बिजबेहारा निवासी गुलाम हसन डार के घर से खरीदी हैं। उसके बाद एसएसपी अनंतनाग इम्तियाज हुसैन की निगरानी में एसडीपीओ बिजबिहाडा की अध्यक्षता में पुलिस की एक टीम ने गुलाम हसन डार के घर की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान करीब सात फीट गहरे एक गड्ढे में छिपा कर रखी गई 1715 बोतल कोडीन बरामद की गईं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in