सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरें: डॉ. हरमेश
सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरें: डॉ. हरमेश

सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरें: डॉ. हरमेश

विजयपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांबा जिला अध्यक्ष डॉ. हरमेश सिंह स्लाथिया ने रविवार को उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू से मांग की कि विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े सभी पदों को तत्काल से भरा जाये। इसके साथ ही उन्होंने पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती को तत्काल से रिहा करने की भी मांग उठाई। यहां जारी एक बयान में उन्होंने उप राज्यपाल से आग्रह किया कि वह विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े सभी पदों को बिना किसी देरी के तत्काल से भरने के लिए हस्तक्षेप करें और संबंधितों को दिशा निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं जिनको अभी तक भरा नहीं गया है। इससे इन विभागों की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है। पीडीपी नेता ने कहा कि इन पदों को भरना इसलिए भी जरूरी है ताकि विभिन्न विभाग सुचारू ढंग से अपनी कार्यप्रणाली को जारी रख सकें जो कि समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में स्थिति ऐसी बनी हुई है कि इनमें 50 प्रतिशत कर्मचारी भी नहीं हैं और यही स्थिति अस्पतालों और अन्य सरकारी विभागों की भी है। वहीं उन्होंने पीडीपी अध्यक्षा की नजरबंदी पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in