लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही है सरकार: डॉ. हरमेश
लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही है सरकार: डॉ. हरमेश

लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही है सरकार: डॉ. हरमेश

विजयपुर, 06 जुलाई ( हि.स.)। पीडीपी के नेता एवं सांबा जिला प्रधान डॉ. हरमेश सिंह सलाथिया की देखरेख में गुडा मोड में सोमवार को बैठक हुई। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को भी पीडीपी नेता ने सुना और उनको हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ. हरमेश सिंह सलाथिया ने केंद्र सरकार और उप राज्यपाल जी.सी. मुर्मू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार और यूटी सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। इस समय महंगाई से त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण लोग परेशान हो गए हैं पेट्रोल, डीजल, गैस आदि के दाम चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को कई तरह के टैक्स, टोल टैक्स आदि लगाकर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश के हर वर्ग ने प्रधानमंत्री का समर्थन किया और उन्होंने जो आदेश दिया उसका हर वर्ग ने पालन किया।लेकिन अब लोगों के घरों में बिजली, पानी आदि के बिल आ रहे हैं जो सरासर गलत है। जनता लॉकडाउन के कारण पहले ही मानसिक तौर पर परेशान है ऊपर से बिल देखकर और परेशान हो गई हैं। स्लाथिया ने केंद्र सरकार और मुर्मू सरकार से मांग की है कि इन लोगों के बिल माफ किए जाएं और गरीबों को सुविधा दी जाए ताकि इन गरीबों की मानसिक परेशानी खत्म हो सके। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो पीडीपी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर जोनल प्रधान मास्टर युधिष्ठिर सिंह, फकीर सिंह सलाथिया, सरदार गार सिंह आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in