dogra-kranti-dal-members-staged-a-sit-in-at-salathia-chowk-regarding-devika-project
dogra-kranti-dal-members-staged-a-sit-in-at-salathia-chowk-regarding-devika-project

डोगरा क्रांति दल के सदस्यों ने देविका प्रोजैक्ट को लेकर सलाथिया चौक पर दिया धरना

उधमपुर, 16 जून (हि.स.)। उधमपुर के पूर्व विधायक एवं डोगरा क्रांति दल के प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया की अगुवाई में सलाथिया चौक पर स्थानीय लोगों ने सडक पर बैठकर देविका प्रोजैक्ट पर काम करने वाली कंपनी के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मनकोटिया ने ऊधमपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह देविका प्रोजैक्ट पर काम करने वाली कंपनी घटिया निर्माण कार्य करवा रही है उसके खिलाफ हम सभी ऊधमपुर वासियों को एकजुट होकर कंपनी को उत्तरदायी बनाने की जरूरत है, क्योंकि इस पर लगने वाली सामग्री बिल्कुल घटिया किस्म की है जबकि कंपनी के काम करने की गति ना के बराबर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह शहर की अच्छी खासी सडकों गलियां को दो अढाई वर्षों से उखाड़ा है उससे ऊधमपुर शहर का व्यापार बिल्कुल ठप्प हो चुका है, क्योंकि कोई भी ग्राहक टूटी-फूटी सडकों और गलियां की हालत देख कर शहर में आना पसंद नहीं करता। मनकोटिया ने कहा कि ऊधमपुर के दुकानदार कोरोना महामारी की वजह से पहले ही आर्थिक मंदी से बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं, दूसरी तरफ देविका प्रोजैक्ट पर काम करने वाली कंपनी की लापरवाही से व्यापारियों को रोजी रोटी के लाले पड़ चुके हंै। इसलिए कंपनी की लापरवाही व घटिया निर्माण कार्य को और ज्यादा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मनकोटिया ने जिला प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे लोकल नौजवान और मजदूरों को इस कंपनी ने काम पर नहीं लगाया है जबकि रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और उतरप्रदेश, बिहार वालों को सिर्फ काम पर ही नहीं लगाया बल्कि रोहिग्यों को ऊधमपुर में बसाने की साजिश है। यह सरासर हमारे लोकल लोगों के साथ भेदभाव है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मनकोटिया ने कहा कि इक्का-दुक्का लोकल लोगों ने अगर कंपनी में काम भी किया है उनको डीस्करेज करने के लिए कंपनी जानबूझकर दो-दो वर्षों से फंड्स रीलिज नहीं कर रही है। वहीं मनकोटिया ने ऊधमपुर के कोर्ट रोड़, मुखर्जी बाजार, दब्बड चैक, मेन बाजार, चबूतरा बाजार आदि दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वीरवार को 12ः30 बजे रामनगर चैक पर इक्कठे हों ताकि कंपनी के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in