डोगरा फ्रंट और शिव सेना ने पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या भेजा
डोगरा फ्रंट और शिव सेना ने पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या भेजा

डोगरा फ्रंट और शिव सेना ने पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या भेजा

जम्मू, 31 जुलाई (हि.स.)। जम्मू व कश्मीर के पवित्र धर्मस्थलों और नदियों से एकत्रित किया गया पवित्र जल और मिट्टी को लेकर डोगरा फ्रंट और शिव सेना का एक दल शुक्रवार को अयोध्या में रवाना हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखेंगें। आज अयोध्या के लिए रवाना हुए दल में चार सदस्य शामिल हैं। पवित्र मिट्टी और जल श्री वैष्णो देवी श्राइन, अमरनाथ श्राईन, बाबे वाली माता मंदिर, खीर भवानी माता श्राइन, शिव खोड़ी तीर्थस्थल, बुड्डा अमरनाथ तीर्थस्थल, शंकराचार्य मंदिर, भगवान वासुकी नाग मंदिर, वितस्ता नदी, सिंधु नदी और कई जगहों से मिट्टी और पानी एकत्र किया गया है। जम्मू, कश्मीर और लद्दाख से अन्य धार्मिक स्थलों से भी पवित्र मिट्टी और जल एकत्रित किया गया है। संतों द्वारा कल एक विशेष प्रार्थना की की गई थी। डोगरा फ्रंट और शिव सेना के अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पवित्र मंदिरों से एकत्रित पवित्र जल और मिट्टी के लिए एक भव्य पूजन का आयोजन किया था। इसमें मुस्लिम और सिख लोगों ने भी भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in