do-not-sit-in-trust-with-the-government-and-become-full-by-creating-some-employment-yourself-and-also-give-employment-to-the-oro-bhalla
do-not-sit-in-trust-with-the-government-and-become-full-by-creating-some-employment-yourself-and-also-give-employment-to-the-oro-bhalla

सरकार के भरोसे न बैठे खुद कोई रोजगार बना कर खुद भी सम्पूर्ण बने और ओरो को भी रोजगार दें-भल्ला

जम्मू, 01 मार्च (हि.स.)। पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा है कि रियासत जम्मू कश्मीर के युवा खुद के रोजगार बनाये। क्योकि केंद्र की भजापा सरकार युवाओ को नौकरी व रोजगार देने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। हर साल 2 करोड़ युवाओ को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। अब यही युवा इस अहंकारी सरकार को आने वाले 5 राज्यों के चुनावों में सबक सबक सिखाएंगे। भल्ला ने यह सब सोमवार को गांधी नगर में एक बुटीक का उदघाट्न करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही। भल्ला ने कहा कि जिस तरह से आज बेरोजगारी अपने चर्म पर है उस पर केंद्र में बैठी सरकार जनता पर महंगाई का बोझ डाल कर गरीब जनता से दो वक्त की रोटी भी छीन रही है। भल्ला ने कहा कि जिस तरह से भावना शर्मा ने इस बेंड फॉर ट्रेंड बुटीक को खोला है उससे यहाँ कई और लोगो को भी रोजगार मिलेगा और कई लोगो के घरों का चूल्हा जलेगा। भल्ला नें युवाओ से अपील की है कि वो आज के इस दौर में सरकार के भरोसे न बैठे खुद कोई रोजगार बना कर खुद भी सम्पूर्ण बने और ओरो को भी रोजगार दें। वही जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओ में हुनर और काबलियत की कमी नही है। लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नही मिल रहा अगर सरकार चाहती तो जम्मू कश्मीर में बड़ी बड़ी इंडस्ट्री ला कर युवाओ को रोजगार मुहैया करवा सकती थी लेकिन बीजेपी में ने कभी इस ओर सोच ही नही क्योकि बीजेपी सिर्फ धर्म और महजब की राजनीति की है और उसी के नाम पर यह वोट लेती है। उन्होंने कहा कि अब देश और राज्य की जनता इनकी असलियत जान चुकी है और इसका सबक अब वो इन्हें चुनावो में वोट की चोट करके देगी। इस मौके पर कांग्रेस युवा नेता सुमनप्रीत सिंह, भावना शमार्, लक्की सिंह, संजय शर्मा समेत बड़ी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in