dixon-plan-reminds-foreign-ambassadors-to-visit-kashmir-bhim-singh
dixon-plan-reminds-foreign-ambassadors-to-visit-kashmir-bhim-singh

डिक्सन प्लान को याद दिलाती है विदेशी राजदूतों की कश्मीर यात्रा: भीम सिंह

जम्मू, 17 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की बुधवार को एक आपात बैठक हुई, जिसमें अनुच्छेद 370 व 35-ए को हटाने के बाद हुई स्थिति तथा जम्मू-कश्मीर में विदेशी राजदूतों की आधिकारिक यात्रा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। स्थानीय राजनीतिक संकट एक घरेलू समस्या है और विदेशी देशों को अपने राजनयिक आधिकारिक प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर या भारत के किसी भी क्षेत्र में भेजने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। पैंथर्स पार्टी मोदी सरकार से अतीत के इतिहास और क्षेत्र में अमेरिकी हित को समझने के बारे में पूछना चाहती है। पैंथर्स पार्टी ने भारत के सभी राष्ट्रवादी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विदेशी राजदूतों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने की अनुमति देने के कारण के बारे में पूछें, विशेषकर जब जम्मू-कश्मीर राजनीतिक रूप से एक बहुत ही अस्थिर संकट से गुजर रहा हो। बैठक में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेताओं में प्रो. भीम सिंह, पी.के. गंजू, इकबाल चौधरी, सुश्री अनिता ठाकुर, श्रीमती मंजू सिंह, मसूद अंद्राबी, हकीकत सिंह, एडवोकेट बंसी लाल शर्मा, कैप्टन अनिल गौड़, नीरज दीवान, गगन प्रताप सिंह, स. परमजीत सिंह मार्शल, परशोत्तम परिहार, सुरिंदर चौहान के अलावा अन्य प्रमुख थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in