
उधमपुर/रियासी, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना महामारी के मामलों मंे लगातार आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी जिला उधमपुर व जिला रियासी में कुल 4 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें से जिला उधमपुर में दो मामले सामने आए जबकि 2 मामले जिला रियासी के हैं। जिला उधमपुर में जो दो मामले सामने आए हैं उनमें से एक ट्रेवल हिस्ट्री वाला था। वहीं जिला रियासी के दोनों ही ट्रैवल हिस्ट्री वाले मामले हैं। वहीं सभी को उपाचार हेतु संबंधित अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। गौर रहे कि उधमपुर में इस समय तक कुल 388 केस हुए हैं इनमें से 300 के लगभग ठीक हो चुके हैं तथा 88 उपचाराधीन हैं जबकि एक महिला की मृत्यु हुई है। वहीं रियासी में 101 केस हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in