रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से रहा बंद, संक्रमण बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने रविवार को सभी दुकानें बंद रखने के दिए थे निर्देश
रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से रहा बंद, संक्रमण बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने रविवार को सभी दुकानें बंद रखने के दिए थे निर्देश

रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह से रहा बंद, संक्रमण बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने रविवार को सभी दुकानें बंद रखने के दिए थे निर्देश

कठुआ, 19 जुलाई (हि.स.)। रविवार को जिला कठुआ पूरी तरह बंद रहा। जिला उपायुक्त ओपी भगत के दिशा निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख जिला उपायुक्त ने निर्देश जारी किया था जिसमें सभी दुकानें खोलने का समय भी बदला था और सप्ताह में सिर्फ 6 दिन ही दुकानें खोलने की अनुमति थी। वही रविवार को जिले भर में सिर्फ दवाइयों और दूध दही की दुकानें ही खुली नजर आई, बाकी पूरा शहर बंद रहा। बंद के दौरान कठुआ शहर में कर्फ्यू जैसे आसार लग रहे थे। वही लोगों ने भी जिला उपायुक्त के आदेश का पालन किया, लेकिन दूसरी और कुछ लोगों को मुश्किलें भी आई। रोजाना कमा कर खाने वाले लोगों को थोड़ी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वही जिला उपायुक्त के नए आदेश अनुसार बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमना, सार्वजनिक स्थान पर थूकना और सामाजिक दूरी का पालन ना करने पर 300 रूपय जुर्माना भी लगाने के निर्देश है। जिसे जिले के सभी तहसीलदार और पुलिस प्रशासन को इन नियमों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल अभी तक कठुआ में बिना मास्क लगाए, समाजिक दूरी और थूकने का कोई भी जुर्माना नहीं किया गया है। हालांकि कठुआ बाजार में 50 प्रतिशत लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। दरअसल जिला उपायुक्त ओपी भगत ने तो आदेश जारी कर दिया हैं, लेकिन इन आदेशों को पालन कराने की प्रक्रिया कठुआ पुलिस को दी गई है, फिलहाल अभी तक इस तरह का कोई भी जुर्माना नहीं हुआ है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिल/बलवान ै-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in