district-development-council39s-office-is-going-to-open-in-lakhanpur-red-zone-the-general-public-will-have-to-pay-toll-to-reach-the-office
district-development-council39s-office-is-going-to-open-in-lakhanpur-red-zone-the-general-public-will-have-to-pay-toll-to-reach-the-office

लखनपुर रेड जोन में खुलने जा रहा है जिला विकास परिषद का कार्यालय आम जनता को कार्यालय तक पहुंचने के लिए देना पड़ेगा टोल

कठुआ, 18 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में बनाए गए टूरिज्म मार्ट के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। लेकिन पिछले कई सालों से इस भवन का एक अंश भर भी फायदा नहीं पहुंचा है। इसी को देखते हुए इस भवन को जिला विकास परिषद के चेयरमैन एवं उप चेयरमैन का कार्यालय खोलने की त्यारी है। जिसका 19 अप्रैल सोमवार को जिला विकास परिषद के कार्यालय के रूप में उद्घाटन किया जाएगा। हैरानगी बात यह है कि यह लखनपुर में उसी जगह स्थित है जहां पिछले 1 साल से लखनपुर रेड जोन में शामिल किया गया है। लखनपुर कॉरिडोर से मात्र 200 मीटर दूरी पर बनाए गए टूरिज्म भवन में जिला विकास परिषद के चेयरमैन के कार्यालय के तौर पर खोला जा रहा है। इस कॉरिडोर के 500 मीटर के दायरे में सभी रेहड़ी फड़ी वालों को यह कहकर उठाया गया है कि यह जगह रेड जोन के अंतर्गत आती है। लेकिन भाजपा कोई भी कार्यालय या कोई रैली ऐसी स्थान पर करती है तो वह किसी भी मापदंड के अंतर्गत नहीं आती ऐसा कांग्रेस पार्टी के नेता घनश्याम शर्मा ने इल्जाम लगाया है। घनश्याम शर्मा ने कहा कि भाजपा की पॉलिसी को मानना पड़ेगा क्योंकि जिला विकास परिषद के कार्यालय तक पहुंचने के लिए पहले तो टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ेगा, फिर उनके कार्यालय तक पहुंचने के लिए रेड जोन से होते हुए जाना पड़ेगा। इससे यही अंदाजा लगता है कि यह कार्यालय मात्र जिला विकास परिषद के लोगों के लिए ही होगा ना कि आम लोगों के लिए। शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि 500 मीटर के अंतर्गत आने वाला यह विकास परिषद का कार्यालय देखकर यही महसूस होता है कि कोरोना भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों के संपर्क में आ सकता है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in