district-deputy-commissioner-inaugurates-rural-skill-development-center
district-deputy-commissioner-inaugurates-rural-skill-development-center

जिला उपायुक्त ने ग्रामीण स्किल डेवलपमेंट केंद्र का उद्घाटन किया

कठुआ, 11 फरवरी (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ते सांझी मोड़ में ग्रामीण स्किल डेवलपमेंट केंद्र का जिला उपायुक्त कठुआ ने वीरवार को उद्घाटन किया। उनके साथ संस्थान के निदेशक सूरज प्रकाश के अलावा अन्य भी मौजूद रहे। जिला उपायुक्त कठुआ ओम प्रकाश ने संस्थान के लिए प्रबंधकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बनने के लिए सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में युवाओं को भी चाहिए कि वे आगे आएं और योजनाओ का लाभ लें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in