सोमवती अमावस्या व श्रावन मास का तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने लगाई देविका में डुबकी
सोमवती अमावस्या व श्रावन मास का तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने लगाई देविका में डुबकी

सोमवती अमावस्या व श्रावन मास का तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं ने लगाई देविका में डुबकी

उधमपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। आज सोमवती अमावस्या व श्रावन मास का तीसरा सोमवार था। इस कारण आज श्रद्धालुओं ने प्रातः पवित्र देविका नदी में स्नान किया तथा वहां स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। वहां के मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए खोले गए थे। इस दौरान लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की तथा दूध व पानी से जलाभिषेक किया। इस अवसर पर लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े देखे गए। वहीं नगर के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंच रहे थे तथा भगवान शिव व अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर रहे थे। कई महिलाएं विभिन्न मंदिरों में लगे बरगद व पीपल के पेड़ की प्रदक्षिणा ले रही थीं तथा पूजा अर्चना कर रही थी। आज सावन मास का तीसरा सोमवार था। इस कारण लोग प्राकृतिक स्रोतों पर स्नान कर रहे थे तथा वहां स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे थे। सुद्धमहादेव व मानतलाई में भी पापनाशनी बावली पर लोगों ने स्नान किया तथा मंदिरों में पूजा अर्चना की। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in