deputy-mayor-visited-the-ward-number-10-of-the-parade-and-heard-the-problems-of-the-people-and-took-stock-of-themselves
deputy-mayor-visited-the-ward-number-10-of-the-parade-and-heard-the-problems-of-the-people-and-took-stock-of-themselves

डिप्टी मेयर ने परेड के वार्ड नंबर 10 का दौरा करके लोगों की समस्यों को सुना व स्वयं लिया जायजा

जम्मू, 03 मार्च (हि.स.)। जम्मू नगर निगम की डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा ने बुधवार को परेड ग्राउंड के नजदीक वार्ड नंबर 10 व आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। यह दौरा डिप्टी मेयर ने मार्निंग वर्कर्स एसोसिएशन परेड जम्मू के राजेश कपूर और भाजपा पूर्व मंडल के सचिव सुभाष आनंद के निवेदन को देखते हुए रखा। बुधवार को इलाके में पहुंचने पर पूर्णिमा शर्मा ने लोगों की समस्याओं को देखा और सुना। लोगो की समस्याओं में सार्वजनिक शौचालय की खस्ता हालत, स्नान युनिट की मरम्मत, सुबह सैर करने आने वालों को दिक्कतों का सामना, बुजुर्गों के लिए बैंच लगवाने आदि शामिल थी। डिप्टी मेयर ने सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूवर्क सुना और उन्हें आ रही दिक्कतों का स्वयं जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्द इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में ओपन जिम खोलने की मांग को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया। पूर्णिमा ने मार्निंग वार्कर्स ऐसासिएशन के सदस्यों के साथ हर प्रकार की समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव भी लिए। दौरे के दौरान पूर्णिमा ने गर्मियों में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान अनिल गुप्ता, निचू, दर्शन कुमार, जय देव सिंह, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, मुन्ना, सुनील कुमार, शाह, काकू, बिल्लू आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in