deputy-mayor-jmc-distributed-ration-among-ews-families
deputy-mayor-jmc-distributed-ration-among-ews-families

डप्टी मेयर जेएमसी ने ईडब्ल्यूएस परिवारों के बीच किया राशन वितरित

जम्मू, 23 फरवरी (हि.स.)। जम्मू नगर निगम की डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, सुषमा गुप्ता (वरिष्ठ नेता भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ता) और बिंदू शर्मा (सोशल एक्टिविस्ट) के साथ फ्लाई मसल के पास बरजाला में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बीच मंगलवार को आवश्यक राशन वितरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी और तालाबंदी के दौरान हर कोई पीड़ित था लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा और अब लॉकडाउन के महीनों बाद भी बीपीएल परिवारों का यह वर्ग अभी भी एक उच्च आय की उपलब्धता नहीं होने के कारण पीड़ित है। जिसके चलते सुषमा और बिन्दु की पहल से आज हम इन परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं। डिप्टी मेयर ने आगे आम जनता, सोशल एक्टिविस्ट्स और एनजीओ से अपील की कि अगर वे अपने इलाके के किसी भी परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पीड़ित देखें तो कृपया उनकी यथासंभव मदद करें ताकि वे इन कठिन समय से बच सकें। इस अवसर पर सुषमा गुप्ता (वरिष्ठ नेता भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ता), बिंदू शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) और क्षेत्र के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in