deputy-commissioner-baramulla-chaired-a-meeting-to-discuss-measures-for-care-and-protection-of-children-affected-by-kovid-19
deputy-commissioner-baramulla-chaired-a-meeting-to-discuss-measures-for-care-and-protection-of-children-affected-by-kovid-19

उपायुक्त बारामुला ने कोविड-19 से प्रभावित बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करने हेतु बैठक की अध्यक्षता की

बारामूला 13 जून (हि.स.)। उपायुक्त बारामूला भूपिंदर कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में एसएसपी बारामूला रईस अहमद भट्ट, संयुक्त निदेशक योजना एम.यूसुफ, सहायक आयुक्त राजस्व मोहम्मद रफीक लोन, सीईओ बारामूला, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों सहित समिति के सदस्यों ने भाग लिया। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को समन्वय और सहयोग से काम करने पर जोर दिया ताकि आवश्यक डेटा निर्धारित समय सीमा के भीतर प्राप्त किया जा सके। उन्होंने दैनिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने और बाधाओं, यदि कोई हो, को यथाशीघ्र दूर करने के लिए कार्य करने के भी निर्देश दिए। इस बीच, जिला बाल संरक्षण अधिकारी शौकत अहमद शौकत ने बताया कि जिला टास्क फोर्स को उन बच्चों की पहचान करना अनिवार्य है जिन्होंने महामारी से अपने अभिभावकों को खोया है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के प्रभावित बच्चों को इस केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम के तहत अगले तीन वर्षों के लिए 2000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सक्षम कल्याण कार्यक्रम के तहत 12वीं कक्षा तक के छात्रों को 20000 रुपये प्रति वर्ष और स्नातक, पीजी और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए 40000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in