पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व वन मंत्री ने जिला के कोरोना योद्धओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व वन मंत्री ने जिला के कोरोना योद्धओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व वन मंत्री ने जिला के कोरोना योद्धओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

कठुआ, 1 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ. निर्मल सिंह और पूर्व वन मंत्री राजीव जसरोटिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय में डीसी ओम प्रकाश भगत, एडीसी, एसीआर, एसएसपी, एसपी और डीएसपी को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के चलते जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में कर्मचारियों ने अपनी जान की प्रवाह किए बिना जो कार्य किए है वह सराहनीय हैं। वहीं इनके काम को देखते हुए आज इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौरान कर्मचारियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान चाहे जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों सहित पुलिस अधिकारियों ने बेहतर ढंग से आपसी तालमेल रखते हुए अपना कार्य किया है तभी हम इस महामारी को कुछ हद रोकने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने आगे भी इसके लड़ाई लड़नी है जिसके लिए बिते दिनों देश के प्रधानमंत्री ने लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की अपील की है। इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कठुआ की जनता को अपील करते हुए कहा कि बिना वजह घरों से बाहर निकलने, बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें और समाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि जब तक इस महामारी से पूरी तरह से निजात नहीं मिलती तब तक जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें। इस दौरान नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा को भी उनके कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने भी इस महामारी के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई है जोकि एक सराहनीय कदम है। और आगे भी नगर परिषद इस तरीके से कार्य करते रहें ताकि हमारा शहर जो है साफ और स्वच्छ रहे। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा सिटी मंडल के प्रधान अजय सिंह, उप प्रधान रेखा कुमारी, पार्षद संजीव बैद्य, पार्षद रविंद्र पठानिया, जिला महामंत्री राजेश मेहता, प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह संभ्याल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in