demand-to-remove-bhawan-police-station-in-charge-board-workers-quit-work-strike-protest-protest
demand-to-remove-bhawan-police-station-in-charge-board-workers-quit-work-strike-protest-protest

‘भवन थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर बोर्ड कर्मियों ने की काम छोड़ हड़ताल, दिया धरना, किया प्रदर्शन

उधमपुर/कटडा, 5 मार्च(हि.स.)। बोर्ड कर्मी के साथ भवन थाना प्रभारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार व उक्त कर्मी को थाने में करीब 4 घंटे तक बिठाए रखने को लेकर शुक्रवार को वैटरी कार सेवा, रोपवे सेवा सहित अन्य कई श्राइन बोर्ड द्वारा संचलित प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले श्राइनबोर्ड कर्मचारी, श्राइन बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कामछोड़ हड़ताल पर चले गए। इससे श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित सभी कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए। हालांकि इस दौरान माता वैष्णो देवी भवन पर नमन हेतू पहुंचे श्रद्धालुओं की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रही, पर कामछोड़ हडताल के चलते श्रद्धालुओं को कुछ हद तक दिक्क्तों का सामना करना पडा। वहीं जानकारी मिलते ही सीईओ श्राइनबोर्ड व एएसपी कटडा मामले की संजीदगी को देखते हुए तुरंत भवन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वोर्ड कर्मचारियों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिया। करीब 7 घंटे तक अपनी मांगांे को लेकर अडे़ कर्मचारियों व प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद थाना प्रभारी के तबादले को लेकर मिले आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए और वैष्णो देवी यात्रा हेतू बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सुविधाएं वहाल हो सकीं। क्या था मामला वीरवार को भैरोघाटी रोपवे पर डियूटी पर तैनात सहायक व पुलिस कर्मी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा उक्त सहायक को 4 घंटे तक हिरासत में रखते हुए उसके साथ गाली गलोच भी की गई। मामले की जानकारी जब भवन पर कार्य करने वाले अन्य बोर्ड कर्मियों को लगी तो वह श्राइन बोर्ड कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अपने साथी के समर्थन में उतर कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान बोर्ड कर्मचारियों द्वारा पुलिस के खिलाफ नारेवाजी करते हुए भवन थाना प्रभारी के तबादले की मांग भी की गई। भवन थाना प्रभारी पहले भी कई बार बोर्ड कर्मियों के साथ कर चुका था बदसलूकी: पुरूशोत्तम इस संबंध में बात करते हुए श्राइन बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासाचिव पुरूशोत्तम सिंह ने बताया कि भवन पर थाना प्रभारी द्वारा पहले भी कई वार बोर्ड कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की गई, पर वीरवार शाम को हद उस समय हो गई जब थाना प्रभारी द्वारा सहायक दीप राज को डियूटी पर ही बदसलुकी के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। उन्हांेने बताया कि जब उक्त सहायक द्वारा विरोध किया गया तो उसे करीब चार घंटे तक थाने मंे बिठा कर रखा। सिंह ने कहा कि श्राइन बोर्ड कर्मचारी युनियन ऐसे किसी भी अधिकारी की तानाशाही को भविष्य में भी बर्दाश्त नहीं करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in