demand-of-shiv-sena-to-ban-firan-and-burka
demand-of-shiv-sena-to-ban-firan-and-burka

शिवसेना की फिरन एवं बुर्का को प्रतिबंधित करने की मांग की

जम्मू, 03 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर इकाई ने फिरन एवं बुर्के को सार्वजनिक स्थलांे मेंप्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ सीमा पर संघर्ष विराम संबंधी समझौतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कब तक हम धोखा खाते रहेंगे। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों शिव सैनिकों ने फिरन एवं बुर्के को प्रतिबंधित किए जाने एवं पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। साहनी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारने का दावा याद दिलाते हुए कहा कि समय आ चुका है कि पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम की आड़ में पाकिस्तान ने हमेशा पीठ पर वार किया है । सुरक्षा एजेंसियों को मिल रहे ताजा इनपुट के अनुसार पाकिस्तान से करीब 250-300 आतंकी लांच पैड पर हैं। जिससे यह साफ है कि संघर्ष विराम समझौते की आड़ में एकबार फिर धोखा देने की साज़िश रची जा रही है। वहीं बुर्का एवं फिरन का धड़ल्ले से आंतकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है । बुर्का एवं फेरन को पहचान एवं हथियार छुपाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत दिवस श्रीनगर में हुए आंतकवादी हमले, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवानों की शहादत हुईं थीं की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है ,कि घटना को अंजाम देने वाले आंतकवादी ने फिरन की आड़ में हथियारों को छुपा रखा था। साहनी ने कहा कि श्रीलंका, फ्रांस, बेल्जियम, हॉलैंड, स्विट्जरलैंड, इटली आदि देशों ने सार्वजनिक स्थलों पर बुर्क़े पर प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने कहा कि हमें भी राष्ट्रीय सुरक्षा को महत्व देते हुए, इस तरह के सख्त कदम उठाने होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, चेयरमैन राकेश गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी एवं जी आई सिंह , उपाध्यक्ष संजीव कोहली एवं विकास दिवान , सचिव बलवंत सिंह, प्रवीण गुप्ता, बोधराज आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in