demand-for-relief-from-the-district-administration-for-the-people-living-in-the-houses-damaged-by-the-storm
demand-for-relief-from-the-district-administration-for-the-people-living-in-the-houses-damaged-by-the-storm

तूफान से क्षतिग्रस्त हुए घरों में रहने वालों के लिए जिला प्रशासन से राहत राशि की मांग की

कठुआ 22 मई (हि.स.)। अपनी पार्टी के नेता चैधरी यासिर अली ने जिला प्रशासन से अपील की है कि पंचायत बंाजल और पंचायत सियारा में जिन छह परिवारों के घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें राहत राशि प्रदान की जाए। प्रेस को दिए अपने बयान में यासिर ने कहा कि उन्होंने पंचायत बंाजल का दौरा किया और पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान पीड़ित लोगों ने अपने क्षतिग्रस्त ढांचे, घरों और पशुशालाओं को दिखाया और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। अली ने कहा कि कठुआ जिले में उपरोक्त दो पंचायतों के गरीब लोगों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन को राजस्व अधिकारियों की टीम भेजनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छह परिवारों के पास कोई आश्रय नहीं है और उन्हें प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द टेंट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि हाल के तूफान में उनके ढांचे, घर और मवेशी शेड क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि गुलशन कुमार पुत्र जम्पर निवासी चल्ला पंचायत सियारा, पवन कुमार पुत्र प्रीतम निवासी चल्ला, माचिंद्र पुत्र फिंचा राम निवासी चल्ला, अमर नाथ पुत्र चेत राम निवासी चल्ला पंचायत सियारा, शंकर दास पुत्र मुंशी राम निवासी कचिर और माचो राम पुत्र मुंशी राम निवासी कचिर पंचायत बांजल के घर तूफान में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in