delegation-of-war-19-met-district-development-commissioner-regarding-link-road-related-matter
delegation-of-war-19-met-district-development-commissioner-regarding-link-road-related-matter

लिंक मार्ग संबंधित मामले को लेकर वार्ड़ 19 का शिष्टमंडल जिला विकास आयुक्त से मिला

कठुआ, 8 फरवरी (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड़ नंबर 19 शिवा नगर का एक शिष्टमंडल जिला विकास आयुक्त से मिला। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे वार्ड़ 19 के पार्षद राहुल देव, नगर परिषद कठुआ के अध्यक्ष नरेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमनाथ डोगरा ने बताया कि वार्ड़ नंबर 19 शिवा नगर के अधीन पड़ती मात्र एक सरकारी हाउसिंग कॉलोनी है और हाउसिंग विभाग द्वारा हाउसिंग कॉलोनी के साथ शिवा नगर से जो भी रास्ते लिंक हैं उनको बंद करने का प्रयास कर रही है जोकि गलत है। पार्षद राहुल देव ने कहा कि हाउसिंग कॉलोनी भी शिवा नगर का एक हिस्सा है और वहां पर स्थानीय बच्चे खेलने जाते हैं और कई हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले लोग भी कठुआ शहर जाने के लिए इन्हीं रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात है कि अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट जाने के लिए भी इन्हीं लिंक रास्तों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हाउसिंग कॉलोनी विभाग द्वारा इन लिंक रास्तों को बंद करने का कार्य शुरू किया जा रहा है, जोकि निंदनीय है। उन्होंने बताया अभी कुछ दिन पहले ही हाउसिंग कॉलोनी विभाग द्वारा रिफ्यूजी परिवार जिन्हें 1947 में 48 कनाल जमीन की अलाॅटमेंट हुई थी उनकी जगह पर भी जबरन अपना कब्जा कर लिया जोकि गलत है। वहीं डीसी कठुआ ने तुरंत कार्यवाई करते हुए हाउसिंग कॉलोनी के एमडी से फोन पर बात की और उनको इस मामले से अवगत करवाया। नप अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि सरकार रास्ता देने का काम करती है लेकिन हाउसिंग विभाग रास्ता बंद करने का कार्य कर रही है जोकि नगर परिषद नहीं होने देगी। इस मौके पर स्थानीय नागरिक लाल सिंह, दौलत राम, हरवंस रैना, मूलराज, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in