Delegation of local people of Panchayat intelligence met with the Deputy Commissioner of Police regarding land dispute
Delegation of local people of Panchayat intelligence met with the Deputy Commissioner of Police regarding land dispute

जमीन विवाद को लेकर पंचायत बुद्धि के स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिला

कठुआ, 9 जनवरी (हि.स.)। जिला कठुआ के अधीन पड़ते ब्लॉक बरनोटी की पंचायत बुद्धि के स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचा, जिसमें उन्हीं के गांव के पूर्व सरपंच और भूमाफियों द्वारा गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई जगह पर कब्जा करने की षड्यंत्र रचाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते गांव के लोगों का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त और तहसीलदार कठुआ से मिले। वही प्रशासन द्वारा शिष्टमंडल को आश्वासन दिया गया कि अगर उनके पास भुमि के कागजात कानूनी तौर पर पूरे हैं तो उनकी जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं करेगा। शिष्टमंडल में आए लोगों का कहना था कि उनकी पंचायत के एक स्थानीय निवासी की निजी जगह पर जबरन अपना दावा पेश करना और उसको हथियाने की कोशिश की जा रही है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला को डाल बनाकर एक सरपंच और वार्ड मेंबर मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुद्धि गांव में बुजुर्ग महिला कुंती देवी द्वारा एक ड्रामा रचा जा रहा है और अपने बुजुर्ग होने का लाभ लेते हुए मीडिया के माध्यम से प्रशासन को ब्लैकमेल करके उन पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच और वार्ड मेंबर के साथ मिलकर ऐसा ड्रामा बनाया गया जिसमें अपने जेठ की बहू जोकि एक विधवा है और जालंधर पंजाब में काम करती है। उसकी हिस्से की जमीन पर बना हुआ उसका शैड हथिया लिया है। यह घटना तब हुई जब लॉकडाउन में जालंधर में रहने वाली मधुबाला ने अपने हिस्से की जमीन गांव के प्रतिष्ठित लोगों को बेची। जैसे ही मधुबाला बेची हुई जमीन को देने के लिए गांव में पहुंची तो बुजुर्ग महिला पहले तो मान गई, लेकिन बाद में पूर्व सरपंच शिवराम और वार्ड मेंबर रोमू द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में आकर उस जगह पर अपना दावा पेश कर रही है। इसी पूर्व सरपंच ने पहले पंचायत में यह लिखित रूप से दिया था कि जय जमीन मधुबाला की है लेकिन अब वह अपने ही लिखित बयान को मीडिया में बदल रहा हैं। उन्होंने कहा कि उसने ऐसा ड्रामा रचा कि अपना ही सामान अपने ही पक्के घर में जोकि उसी जमीन के साथ में ही है रखकर मीडिया को बुलाकर लिया और यह सारा खेल रचा और प्रशासन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in