delegation-of-local-people-of-nearby-villages-including-panchayat-sahar-laget-kumari-kathera-met-district-deputy-commissioner-on-complaints-of-illegal-mining-occurring-late-at-night
delegation-of-local-people-of-nearby-villages-including-panchayat-sahar-laget-kumari-kathera-met-district-deputy-commissioner-on-complaints-of-illegal-mining-occurring-late-at-night

पंचायत सहार लगेट, कुमारी, कठेरा सहित आसपास गांव के स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल देर रात को होने वाले अवैध खनन की शिकायत को लेकर जिला उपायुक्त से मिले

कठुआ, 18 फरवरी (हि.स.)। पंचायत सहार लगेट, कुमारी, कठेरा सहित आसपास के गांव के स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल देर रात को होने वाले अवैध खनन की शिकायत को लेकर जिला उपायुक्त ओम प्रकाश भगत से मिलने जिला सचिवालय पहुंचा। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा ने कहा कि सहार लगेट, कुमारी, कठेरा में अवैध खनन का धंधा जोरों पर जारी है, जिसकी शिकायत पहले भी डीसी कठुआ को कर चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस अवैध खनन में इन सभी की मिलीभगत है, इनकी मिलीभगत से ही यह धंधा फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला कठुआ के अधीन पड़ने वाली खडों में भुमाफियों ने अवैध खनन कर कठुआ को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर वालों से 200 से 300 तक की रायल्टी है लेकिन कुछ भू-माफिया उनसे 1500 रूपय वसूल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या जिला प्रशासन को यह सब नहीं दिखाई दे रहा कि ट्रैक्टर वालों को किस प्रकार लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिन के समय पुलिस प्रशासन और खनन विभाग वाले इक्का-दुक्का ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर अपना काम दर्ज करवाते हैं कि वह बहुत काम कर रहे हैं। लेकिन रात के अंधेरे में जो भू-माफिया प्रशासन की नाक तले अवैध खनन कर रहे हैं, इन क्षेत्रों से रेत और बजरी को अवैध खनन कर उसको बेचा जा रहा है उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब रात के इस धंधे को रोकने के लिए जब डीएमओ खनन विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास कर्मचारियों की कमी है जोकि कोई स्पष्टीकरण नहीं है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि रातों-रात जिला कठुआ को भूमाफिया लूट के खा जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ प्रशासन में बैठे नौकरशाह और खनन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग इसमें मिले हुए हैं जिनकी नाक तले अवैध खनन का धंधा जोरों पर जारी है। जम्मू कश्मीर में पंचायती राज लागू हो चुका है जिस पंचायत में दरिया खड आता है अगर वहां से कोई भी खनन करना है तो उसके लिए संबंधित पंचायत के सरपंच को भी कमेटी में शामिल करना पड़ता है और जिसमें उस पंचायत के विकास के लिए रायल्अी ले सकते हैं लेकिन भू माफिया अपने पैसे के दम पर दादागिरी कर रहे हैं, वहां से जबरदस्ती दरिया से रेता बजरी को लूटकर बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत के लोग इनका विरोध करते हैं तो यह जबरन गांववालों पर ट्रैक्टर चढ़ा देते हैं या उनको मारते हैं। उन्होंने कहा कि बीते 4 दिन पहले भी इसी मसले पर एक एफ.आई.आर दर्ज की गई है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। उन्होंने जम्मू कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से मांग की है कि जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ में कुछ नौकरशाह आज भी पुराना रवैया अपना रहे हैं आज भी वह अपनी कुर्सी का गलत फायदा उठा रहे हैं जिससे कठुआ लूटा जा रहा है। अवैध खनन मे दरिया खाली होते जा रहे है। उन्होंने कहा इन प्रशासनिक अधिकारियों को अंडमान निकोबार में तबादला किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में कुमरी कठेरा पंचायत के साथ अन्य पंचायतें भी मिलकर लोग एकत्रित होंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in