delegation-of-local-people-of-hatli-mor-met-ssp-kathua-submitted-memorandum-related-to-road-safety
delegation-of-local-people-of-hatli-mor-met-ssp-kathua-submitted-memorandum-related-to-road-safety

हटली मोड़ के स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल एसएसपी कठुआ से मिला, सड़क सुरक्षा संबंधित ज्ञापन सौंपा

कठुआ, 3 अप्रैल (हि.स.)। कठुआ शहर के हटली मोड क्षेत्र के स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल से मिला और सड़क सुरक्षा संबंधित मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। शनिवार को भाजपा के जिला महासचिव राजेश मेहता के नेतृत्व में हटली मोड़ क्षेत्र के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कठुआ से मिला। जिला महासचिव राजेश मेहता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसका मुख्य कारण है राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाली फराटे दार गाड़ियां। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे हटली मोड क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र है, जहां पर 24 घंटे भीड़भाड़ रहती है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक और शाम 3 बजे से लेकर 7 बजे तक हटली मोड पर काफी भीड़भाड़ रहती है जिसमें औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों का आना जाना होता हैं। जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते समय यह दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ती हैं, जिसके चलते उन गाड़ियों की रफ्तार कम करने के लिए हटली मोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेडियम लाइट वाले बैरियर लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसएसपी कठुआ से के समक्ष मांग रखी गई है कि हटली मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेडियम लाइट वाले वेरीगेट लगाए जाएं ताकि तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियां धीमी हो जाए और रोजाना होने वाले दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके। वहीं एसएसपी कठुआ ने भी आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द उनकी इस मांग पर गौर किया जाएगा और वेरीगेट लगाए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ रंजीत रैना, गणेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, रणदीप सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in