dc-samba-visited-the-corona-investigation-centers
dc-samba-visited-the-corona-investigation-centers

डीसी सांबा ने किया कोरोना जांच केंद्रों का दौरा

सांबा, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सांबा जिले जिस तरह से कारोना ने जिला साम्बा मंे पैर पसारना शुरू किया है जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। इसी के चलते सांबा की सुश्री उपायुक्त अनुराधा ने गुरूवार को विजयपुर में ठंडी खुई में राधा स्वामी आश्रम में यात्रियों के लिए कोरोना जांच की सुविधाओं का जायज़ा लेने के लिए दौरा किया। ठंडी खुई में राधा स्वामी आश्रम को कोविद-19 सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। वहीं उन्होंने घगवाल में नौनाथ आश्रम का भी दौरा किया और वहां पर भी बनाए गए जांच केन्द्र में सुविधाओं का जायज़ा लिया। सेंटरों का जायज़ा लेने के लिये जिला साम्बा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने खुद कमान सभाल ली है और सख्त निर्देश दिये और कहा किसी भी किस्म की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में जो भी गाइडलाइन जारी होती है उसका सख्ती से पालन किया जाये और अपने आप को भी सुरक्षित रखंे। बाद में उन्होंने सांबा में भार्गवा कालेज में कोविद केयर केंद्र का दौरा कर वहां पर किए गए प्रबंधों का भी जायज़ा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in