
कठुआ, 24 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त, कठुआ राहुल यादव ने मंगलवार को जिला कठुआ का कार्यभार संभालने के बाद ब्लॉक नागरी परोल में पहली ब्लॉक दिवस की कार्यवाही की अध्यक्षता की। ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों नगरी परोल और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने अपने मुद्दों, शिकायतों और मांगों के बारे में डीडीसी को अवगत करवाया, जो मुख्य रूप से बुनियादी सुविधाओं अर्थात पेयजल, बिजली की आपूर्ति और राशन के प्रावधान से संबंधित थे, इसके अलावा अन्य मुद्दों जैसे कि कमी को उजागर करना स्कूल और मेडिकल स्टाफ, लंबित पेंशन मामले और लंबित मनरेगा भुगतान आदि की रिहाई पर चर्चा की। वहीं डीडीसी ने प्रतिनियुक्ति, प्रतिनिधियों और व्यक्तियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और मांगों को विधिवत पंजीकृत किया गया है, जिन्हें संबंधित विभागों के समक्ष रख जाऐगा। जबकि कई मुद्दों को मौके पर संबोधित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कमी की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए, डीडीसी ने आश्वासन दिया कि इस मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक दिवस आयोजित करने का उद्देश्य लोगों के दरवाजे पर शासन सुनिश्चित करना और उन लोगों तक पहुंचना है, जिन्हें अन्यथा जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों और मुद्दों से अवगत कराने के लिए बहुत दूरी तय करनी होती है। इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन नगरी खजान चंद, बीडीसी चेयरमैन बरनोटी बृजेश्वर सिंह, एसएसपी कठुआ आर.सी कोतवाल, एमसी के चेयरमैन अनिल सिंह अंदोत्रा, एसीडी नारायण दत्त सहित जिला के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान